नवगछिया : मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया और तेज नारायण उच्च विद्यालय रंगरा में साइबर जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचने के तरीकों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष पुअनि राकेश रंजन, पुअनि अश्विनी सिन्हा, विकास कुमार, आशिष कुमार, दिव्यांशु पांडे, संजू देवी और बबीता कुमारी ने छात्रों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से बताया।
सत्र में मैट्रोमोनियल एप्स, सेक्सटार्शन, बैंक से लोन के नाम पर धोखाधड़ी, ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब्स, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, बिजली मीटर में गड़बड़ी, क्रिप्टोकरेंसी संबंधित ठगी, उपहार और शुभ संदेश के नाम पर धोखाधड़ी, “कौन बनेगा करोड़पति” और ओएलएक्स जैसी ऐप्स से ठगी, होटल रेटिंग फ्रॉड, नेट से कस्टमर केयर नंबर निकालकर ठगी, ऑनलाइन शॉपिंग एप्स से धोखाधड़ी, और परीक्षा में अधिक नंबर दिलवाने के नाम पर ठगी के विषयों पर चर्चा की गई।
इसके अलावा, छात्रों को ठगी से बचने के उपाय भी बताए गए, जिससे वे साइबर अपराधियों के जाल में न फँस सकें। इस पहल ने छात्रों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य किया।