छात्र जदयू नवगछिया के द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जयंती अमन कुमार आनंद के नेतृत्व में ओएसिस इंग्लिश क्लासेस नवगछिया में मनाया गया। अमन कुमार आनंद ने कहा देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली रानी लक्ष्मीबाई के अप्रतिम शौर्य से चकित अंग्रेजों ने भी उनकी प्रशंसा की थी और वह अपनी वीरता के किस्सों को लेकर किंवदंती बन चुकी हैं। रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवंबर, 1828 को काशी के असीघाट, वाराणसी में हुआ था।
1857 की क्रांति की सबसे बड़ी नायिका और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का नाम वीरता की श्रेणी में सबसे उपर रखा जाता है। रानी लक्ष्मी बाई का व्यक्तित्व आज सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। रानी लक्ष्मी बाई ग्वालियर में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ती हुई शहीद हुईं थी।
मौके पर उपस्थित काजल कुमारी, मौसम कुमारी, सुशीला कुमारी अमित यादव, विष्णु कुमार, सुभाष सर, मेराज, नितिन, हिमांशु, सोनू, सिटुं, सौरब और भी कई छात्र जदयू नवगछिया के कार्यकर्ता मौजूद थे।