नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र के गंगा नदी के जमींदारी तटबंध व मधुरापुर बाजार से खगड़ियाॅ जिले को जोड़ने वाली 14 नंबर सड़क किनारे स्थित एक विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी व मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर पीड़ीत छात्रा ने थाना में आवेदन देकर विद्यालय के उद्दण्ड छात्र के समूह के विरुद्ध कार्यवाई की माॅग की है। आवेदन में छात्रा ने बताया है की छेड़खानी की शिकायत विद्यालय के शिक्षकों से कहने पर विद्यालय से घर जाने के दौरान रास्ते में घात लगाए कक्षा के ही उचक्के जलाल, मुस्ताक, दिलशान, अब्दुल्ला ने रोक कर भद्दी भद्दी गाली के साथ बिजली के कोरे से मारपीट कर घायल करते हुए चाकू निकाल कर.
धमकी दिया की शिक्षक से या कहीं और शिकायत की तो चाकू से गोद कर मारने का धमकी देने का आरोप लगाया है। घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया की उद्दण्ड छात्रों के बारे में पता चला है जो की अपराधी प्रवृति का पाॅकेटमार है। विद्यालय के प्रधानाचार्य को वैसे छात्र को गार्जियन को बुलवाकर नाम काट देना चाहिए। मामले में प्रधानाध्यापक सुर्य प्रकाश ने बताया की छात्रा के साथ मारपीट की शिकायत मिली है चारो छात्र विद्यालय में लगे पंखे को तोड़ रहा था शिकायत मिलने पर डांट फटकार लगाई गई थी। विद्यालय से घर जाने के दौरान रास्ते में मारपीट की शिकायत मिली है।विद्यालय खुलने पर उनके अभिभावक को बुलाकर उद्दण्ड छात्र के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी। घटना को लेकर भवानीपुर पुलिस जांच में जुटी है।