5
(2)

भागलपुर : सेंट जोसेफ स्कूल में छात्र के साथ हुए छेड़खानी में प्रचार की संलिपिता की जांच एवं सभी दोषियों पर तड़ित कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना समाहरणालय गेट, कचहरी चौक पर आयोजित किया गया . धरना के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि या आंदोलन अनवरत चलता रहेगा जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी । विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रही है आने वाले समय में न्याय पद यात्रा के माध्यम से जनता की अदालत में जाकर इस स्कूल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग विद्यार्थी परिषद द्वारा की जाएगी । धरना के पश्चात जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन को उनके अनुपस्थिति में एडीएम को ज्ञापन सौपा गया । वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सहसंयोजक कुणाल पाण्डेय ने कहा कि सेंट जोसेफ स्कूल में बीते दिनों छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विगत तीन दिनों से आंदोलन चलाया जा रहा है ।

उनोहनें कहा कि बीते दिनों जिस प्रकार से शहर के तथाकथित प्रतिष्ठित स्कूल सेंट जोसेफ के 2 शिक्षकों के द्वारा वहां पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म कर समाज में गुरु शिष्य की परंपरा को तार तार करने का कार्य किया गया वहीं इस घटना के बाद से अभिभावकों व समाज के बीच में डर व गुस्सा का माहौल है, समाज में विद्यालय के माध्यम से शिक्षा व संस्कार को परोसा जाता है मगर ईसाई मिशनरियों के द्वारा संचालित होने वाली शिक्षण संस्थान के द्वारा बार-बार समाज के अंदर ऐसी कई अप्रिय घटना के माध्यम से समाज को कलंकित व दूषित करने का कार्य किया जा रहा है पूर्व में भी इसी शहर के तथाकथित प्रतिष्ठित स्कूल के प्राचार्य को नशे के धुत में यहां की जिला प्रशासन में गिरफ्तार करती है ऐसी कई अप्रिय घटना समाज में इन विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन के माध्यम से समाज के अंदर गुरु शिष्य की परंपरा को तार-तार किया जा रहा है इस कथित फेमस स्कूल का इतिहास कालिक से ही पुता हुआ है आज ना जाने कितनी बच्चियों के साथ ऐसे घटना घटी होगी सब कुछ स्कूल के अंदर चल रहा है व स्कूल प्रबंधन के संरक्षण में चल रहा है इसलिए महोदय
जिस घर में अपराध हो उस घर का मुखिया गिरफ्तार होता है तो प्रिंसिपल क्यों बाहर है?
इन्ही प्रश्न को आपको ध्यान में दिलाते हुए स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य के ऊपर इस मामले में उनकी संलिप्ता की जांच हो व प्राचार्य के ऊपर करवाई सुनिश्चित कर तत्काल प्रभाव से उन्हें प्राचार्य पद से निलंबित कर निष्पक्षता के साथ
इस मामले की जांच कर समाज के अंदर से डर के माहौल को जिला प्रशासन समाप्त करें
तथा सभी विद्यालय में महिला स्पोर्ट टीचर छात्राओं के लिए नियुक्त किया जाए।

वही जिला संयोजक रोहित कुमार राज एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य हैप्पी आनंद ने कहा कि जिस प्रकार से विद्यार्थी परिषद इस घटना के खिलाफ दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए संघर्ष कर रही है इसी क्रम में हमारे आंदोलन जो पुतला दहन का कार्यक्रम था जिसमें विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मोहम्मद दिलशाद के द्वारा हमारे निहत्था कार्यकर्ता के ऊपर लाठी चार्ज करवाया गया तथा हमारे कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई जिससे यह सब जाहिर होता है कि विश्वविद्यालय थाना प्रभारी स्कूल प्रबंधन को संरक्षण देने का काम कर रही हैं व बहनों की अस्मिता की लड़ाई लड़ने वाले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार तथा उनके ऊपर लाठि चार्ज कर दोषियों को बचाने का कार्य कर रही हैं जिलाधिकारी महोदय से विनम्र है कि इन सारे मामलों को खुद संज्ञान में लेते हुए ऐसे थाना प्रभारी के ऊपर अभिलंब कार्रवाई सुनिश्चित करें एवं इस ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित सभी स्कूलों का चरित्र इसी प्रकार से है जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि सभी विद्यालय पर कमेटी गठित कर कड़ी कार्रवाई करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद यह आंदोलन ऐसे नहीं रूकने वाली है । वहीं मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शैलेश्वर प्रसाद, समाज सेवी टिंकू यादव, सूर्य प्रताप टीएनबी महाविद्यालय अध्यक्ष गौतम साहू, निशु, सृष्टि, शिवसागर, प्रांजल बबाजपे, हर्षवर्धन मिश्रा, अमन, शिवानी, अंकित,लक्ष्मण, सुर्य कांत प्रताप ,आनन्द दूबे, आनंद सिंह, मोनु दुबे, मीका सिंह, अमरजीत, दिलीप यादव, आशीष, आयुष, जय, आनंद, उज्जवल, सत्येंद्र, सिंटू, शुभम,आर्यन,बादल, मनीष, अनीश, हर्ष, आयुष, करण, दिलखुश, सुजीत, केशव, आशीष यादव, आशीष ठाकुर, वैभव सनातनी,आनन्द वत्स, आयुष मिश्रा,प्रशांत कुमार , अमन झा , विक्की गुप्ता , विक्रम सिंह , शुभम , निशु एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: