नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में विज्ञान ज्योति में रजिस्टर्ड बच्चियों को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित 8 किताबों का सेट निःशुल्क वितरित किया गया. छात्राएं नीट एवं ट्रिपल आईआईटी से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं का अध्ययन करेंगी.
प्राचार्य रोशन लाल ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य उच्च शिक्षा हासिल करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित करना है.
यह कार्यक्रम लड़कियों को विज्ञान में रुचि लेने और करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की एक नई पहल है . एसटीईएम में अपना करियर बनाने के लिए मेधावी लड़कियों को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए शुरु किया गया है.
साथ ही ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली छात्राओं को यह समझने में मदद करना है कि वे विज्ञान के क्षेत्र में स्कूल से कॉलेज और उसके बाद शोध से लेकर नौकरी तक कैसे आगे बढ़े.
छात्रों को ऑनलाइन शैक्षणिक सहायता से संबंधित गतिविधियों में वीडियो कक्षाएं, अध्ययन सामग्री, दैनिक अभ्यास की समस्याएं और किसी भी तरह की शंकाओं का समाधान करने के लिए सुव्यवस्थित तरीके से सत्र आयोजित करना शामिल है.
पूरे कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ शिक्षक आरएन ठाकुर, विज्ञान ज्योति प्रभारी अभिमन्यु कुमार, अजीत कुमार, अमूल्य कुमार वर्मा, बीके गुप्ता, खालिद अख्तर उपस्थित रहे.
छात्राओं ने इस योजना को लाभकारी बताया .