


गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय सैदपुर की छात्राओं ने रक्षा बंधन पर पर्यावरण की रक्षा के लिए अनूठी पहल की है. छात्राओं ने विद्यालय परिसर में लगे हरे भरे पेड़-पौधों पर राखी बांध कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया. मौके पर शिक्षकों ने छात्राओं को पेड़- पौधों के महत्व के साथ-साथ पृथ्वी पर हरियाली क्यों जरूरी है, पेड़-पौधों का क्या महत्व है इसकी जानकारी दी. मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए जरूरी हैं. रक्षा बंधन पर भाई के हाथ में राखी बांध कर उसके मंगलमय जीवन की कामना करते हैं. उसी तरह हरे-भरे पड़ों को राखी बांधकर उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लेते हैं.
