नवगछिया : छात्रावास चालू करवाने के लिए प्राचार्य ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र लिखा है. ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों मदन अहिल्या महिला कॉलेज में अभाविप छात्राओं ने कॉलेज में छात्रावास चालू करवाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल किया था. इसी को लेकर प्राचार्य ने कुलसचिव को पत्र लिख कर ध्यान आकृष्ट करवाते हुए लिखा है कि छात्रावास संख्या एक को संवेदक ने महाविद्यालय को सौंप दिया है. किंतु छात्रावास का फर्श व रूम क्षतिग्रस्त है.
मरम्मत की आवश्यकता है. कुलपति से भी पूर्व में पत्राचार कर मरम्मत की मांग की जा चुकी है.छात्रावास संख्या एक तथा दो को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए सड़क की आवश्यकता हैं. इस कार्य के लिए स्थल निरीक्षण कर प्राक्कलन तैयार कराने का कष्ट करें. कुलपति के द्वारा 27 मार्च को कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया था. इस मौके उन्होंने अप्रैल माह तक छात्रावास को चालू करवाने तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया था.