नवगछिया : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् नवगछिया के महिला टीम के द्वारा कॉलेज अध्यक्ष साक्षी भारद्वाज के नेतृत्व में बीते शनिवार को महिला कालेज के प्रिंसिपल को छात्रावास चालू कराने को लेकर एक आवेदन सौंपा। इसके अलावे महाविद्यालय का मैदान ठीक कराने, शुद्ध पेयजल, छात्रा को बैठने के लिए सेड इत्यादि की भी मांग की गई। कालेज अध्यक्ष साक्षी भारद्वाज ने बताया कि आज बर्षो से कालेज की छात्रा छात्रावास एवं अन्य सुविधाओं के लिए मांग कर रही है। परंतु महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा अब तक इन लोगों पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जा रहा है जो बहुत ही खेद का विषय है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के द्वारा इसे अभिलम्ब चालू कराने को लेकर महाविद्यालय के प्रिंसिपल, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला अधिकारी, एवं विश्व विधालय के कुलपति महोदय तक की कई बार आवेदन दिया जा चुका है। अभाविप कार्यकता ने अंतिम चेतावनी देते हुए महाविद्यालय प्रशासन को कहा है कि आग्रह और विनती सैकड़ों बार हम लोग कर चूके है, अब अभाविप का सोमवार से अनिश्चित कालीन आंदोलन होगा। वही मौके पर कालेज अध्यक्ष साक्षी भारद्वाज, उपाध्यक्ष आकांश कुमारी तथा कॉलेज मंत्री कोमल भारती कॉलेज की छात्रा कुसुम, दीपा ,मीरा , अंजलि, आकांक्षा, दीक्षा, कोमल, ब्यूटी, सोनम, सिखा, साक्षी, राधा, रीना, सोनाली, कंचन, सीमा, आदि उपस्थित थी .