भागलपुर/निभाष मोदी
मरीजों को परेशान होते देख जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी तो कराया चालू परंतु प्रदर्शन अभी भी जारी
भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर के जूनियर डॉक्टरों ने छात्रवृत्ति बढ़ाने की मांग को लेकर आज चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी रखा, जहां कल उन लोगों ने ओपीडी को बंद कराया था वही आज मरीजों की स्थिति देख, उनकी परेशानियों को देख ओपीडी को तो चालू करा दिया परंतु उनका प्रदर्शन अभी भी जारी है ।जूनियर डॉक्टरों का कहना है हमें सिर्फ आश्वासन मिलता है धरातल पर कुछ भी नहीं उतर पाता जब तक हम लोगों की मांगे नहीं पूरी होती तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
उन लोगों की मुख्य मांगे हैं छात्रवृत्ति बढ़ाने को लेकर, प्रदर्शनकारियों ने कहा हर 3 साल पर जूनियर डॉक्टरों की छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी होती है परंतु हमलोगों का 5 साल से ऊपर हो गया परंतु छात्रवृत्ति में कोई बढ़ोतरी नहीं हो पा रही, एक मजदूर से भी कम मजदूरी हमलोगों को मिलती है। आखिर हम लोग कैसे काम करें। अन्य राज्यों में सभी जूनियर डॉक्टरों की छात्रवृत्ति बढ़ चुकी है परंतु भागलपुर में नहीं बढ़ी है जब तक हम लोगों की छात्रवृत्ति 15000 से 35000 नहीं हो जाती तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।