नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया जिला के मदन अहिल्या महिला कॉलेज इकाई ने महाविद्यालय में करोड़ों की लागत से बने छात्रावास को चालू करने की मांग को लेकर समस्या संग्रह अभियान से आंदोलन की शुरुआत की। इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के कैम्पस में समस्या संग्रह चलाया गया था।
वहीं, नवगछिया अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार से मिलकर मांग पत्र सौंपा गया। अभियान का नेतृत्व कर रहीं कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी ने एसडीएम उत्तम कुमार को बताया कि नवगछिया एक ग्रामीण इलाका है और यहाँ के सुदूर ग्रामीण इलाकों में एकमात्र महिला महाविद्यालय है, जहाँ हजारों की संख्या में छात्राएँ प्रतिदिन पढ़ने आती हैं।
छात्रावास की सुविधा न होने के कारण आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कई छात्राएँ बीच में ही पढ़ाई छोड़ देती हैं। अतः विश्वविद्यालय प्रशासन से इस संदर्भ में बात कर जल्द से जल्द महाविद्यालय में बने छात्रावास को चालू करने का कार्य करें, अन्यथा अभाविप का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।
अभाविप के कॉलेज मंत्री दीपा भारद्वाज एवं सहमंत्री दीक्षा ने बताया कि वे वर्षों से शालीनता पूर्वक मांग कर रहे हैं, लेकिन महाविद्यालय या विश्वविद्यालय प्रशासन की नाकामी के कारण आज तक छात्रावास चालू नहीं हो पाया है।
वहीं, अभाविप के अनुज चौरसिया ने बताया कि पिछली बार विश्वविद्यालय में अनशन किया था, तो माननीय कुलपति महोदय ने 45 दिनों के अंदर छात्रावास चालू करने का वादा किया था, परंतु आज तक ऐसा नहीं हुआ। अतः हम सभी अभाविप कार्यकर्ता 19 जुलाई से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे और आंदोलन जारी रखेंगे।
वहीं इसको लेकर नवगछिया एसडीएम, नवगछिया नगर थाना प्रभारी, नवगछिया अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी को 19 जुलाई से होने वाले अनिश्चितकालीन अनशन की लिखित जानकारी दे दी गई है। मौके पर अनुज चौरसिया, कुसुम, दीक्षा, लक्ष्मी, सरस्वती, स्वीटी, पल्लवी, मुस्कान आदि मौजूद थे।