बिहपुर :- बिहपुर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह एक और जहां अपराधियों के लिये काल बन गए हैं बनी इनका सौम्य सभ्य छवि एक शिक्षक के रुप में भी प्रखंड में चर्चा का विषय बन गया है । आए दिन चाक चौबंद व्यवस्था के कारण एक और जहां लगातार अपराधीयों की गिरफ्तारी हो रही हैं वहीं दूसरी ओर व्यस्तता के बावजूद बच्चों को पढा भी रहे जिसके कारण छात्र काफी उत्साहित होकर उनका क्लाश लेना चाह रहे हैं ।
सोमवार को चुनाव की गश्ती करने के क्रम में जब थाना प्रभारी सत्यदेव महाविद्यालय पहूँचे तो बच्चों ने घेर लिया और विज्ञान पढाने को कहने लगे । बच्चों के आग्रह पर थाना प्रभारी ने बच्चों कुछ समय दिया और भोतिकि का पाठ पठाया । हलांकी ये पहला मौका नही है जब छात्रों ने पढाने के लिये आग्रह किया है । लगभग सभी विद्यालय के छात्र राजकुमार सिंह को एक अच्छे शिक्षक के रुप में जान रहे हैं ।
वहीं इसके बावत जब थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा की समाजिक सामंजस्य के लिए युवाओं से मेल जोल जरुरी है । इससे छात्र में प्रशासन का भय कम होगा और मित्रवत होंगे तो कहीं ना कहीं एक सहयोग मिलेगा जिससे अपराध भी कम होगा या होने सूचना मिल पाएगी ।