


नवगछिया : भार्गवी प्रभाकर इंस्टीट्यूट फॉर पैरामेडिकल के छात्रों ने समाज के दो रोगियों को जिनको रक्त की नितांत आवश्यकता थी अपना डोनर कार्ड समर्पित कर समाज को यह संदेश दिया कि अगर खून का रिश्ता सबसे बड़ा रिश्ता है तो हम लोग यह खून के रिश्ते को हमेशा आगे बढ़ाते रहेंगें । बच्चों ने भाजपा जिलाध्यक्ष के आग्रह पर बबीता देवी को एवं लोजपा उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार यादव उस्मानपुर ग्राम वासी को कुल पांच यूनिट रक्त कार्ड समर्पित किया । इस मौके पर छात्रों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । वहीं समाजसेवी निर्मल चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह, भार्गव प्रभाकर इंस्टीट्यूट फॉर पैरामेडिकल के डायरेक्टर अमित कुमार उपस्थित थे । मौके पर लालू कुमार, आर्यन राज अमित कुमार, प्रणव पुष्प, दीपक कुमार उपस्थित थे जिन्होंने अपना डोनर कार्ड समर्पित किया ।

