5
(2)

मामला उच्च विद्यालय बभनगामा का

बिहपुर प्रखंड के राजकीयकृत उच्च विद्यालय बभनगामा में बुधवार को कक्षा संचालन के दौरान अनुशासनहीन छात्र द्वारा सिटी बजाकर छात्राओ पर फब्तियां कसने का विरोध करने को लेकर के दो छात्र गुट आपस में भीड़ गए.देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो गुटों से दर्जनों छात्र लाठी-डंडे लेकर विद्यालय परिसर में ही आमने-सामने हो गए और मारपीट शुरू कर दी.पूरा विद्यालय परिसर कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. एक दूसरे पर प्रहार शुरू हो गई.लाठी डंडे चलता देख सभी शिक्षक व अन्य छात्र इधर-उधर भागने दौड़ने लगे.मारपीट में दोनो पक्षों से आधा दर्जन छात्र के जख्मी होने की सूचना मिल रही है. वही एक छात्र का सिर फट गया है.जिसका ईलाज कही निजी क्लिनिक में किया जा रहा है.अन्य छात्रों को आंशिक चोट लगी है.वही विद्यालय प्रधानाध्यापक के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय बिहपुर पुलिस को दी गई.जानकारी मिलते ही बिहपुर थाना पुलिस दलबल के साथ विद्यालय पहुंचे. माहौल का शांत करवाया.


घटना की सूचना पर पहुंची बिहपुर थाना पुलिस ने कुछ छात्रों को पूछताछ के लिए थाना लाकर पूछताछ की गई.वही इस मामले को लेकर दोनो गुटों के अविभावक एवं जनप्रतिनिधियों की बिहपुर थाने में बैठक बुलाई गई. जिसमें सभी ने विचार विमर्श कर छात्रों से शपथ पत्र लिया गया. जिसमें भविष्य में इस तरह की गलती नही करने तथा पूरी तरह अनुशासन में रहकर विद्यालय के पठन पाठन में रुचि लेंगे. बिहपुर थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि विद्यालय में मारपीट हुई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जनप्रतिनिधियों तथा बच्चों के अविभावकों के द्वारा सामाजिक स्तर से मामले को सुलझाया ग़या. थानाध्यक्ष ने कहा, अभी तक किसी प्रकार का लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर कार्यवाई की जाएगी.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: