विद्यालय पहुंच कर मामले की ली जानकारी
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अधिक ली गई राशि लौटाने की बात कही
अवैध रूप से बन रही है कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में छात्राओं की उपस्थिति
गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित इन्टर स्तरीय प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय में छात्राओं से निर्धारित शुल्क से अधिक रुपया लेने को लेकर के स्थानीय ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक का किया घेराव. मालूम हो कि नामांकन का निर्धारित शुल्क तीन सौ चालीस रुपये के बजाय आठ सौ पचास रुपये लिये जाने ,साइकिल व पोशाक की राशि नहीं दिये जाने तथा शौचालय व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं होने की शिकायत पर स्थानीय अभिभावकों एवं ग्रामीणों के साथ शनिवार को प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर चौधरी,भाजपा नेता नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाब जी,राजपा नेता संजीव सिंह उर्फ झाबो विद्यालय पहुंचे और प्रधानाध्यापक रमेश यादव से पूरे मामले की जानकारी ली.
नामांकन प्रभारी आनंद सुधा ने सोमवार को छात्राओं से वसूल की गई अधिक राशि लौटाने की बात कही.बताते चलें कि इस विद्यालय में आठ सौ छात्राएं नामांकित हैं. यहां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित है.परन्तु छात्रावास में छात्राओं की उपस्थिति काफी कम रहती है.वार्डन द्वारा गलत ढंग से छात्राओं की उपस्थिति अवैध रूप बनाई गई थी. छात्रावास का सीसीटीवी कैमरा खराब पाये गये.सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं दिखी.बिना छुट्टी की स्वीकृति के ही अधिकांश शिक्षक अनुपस्थित थे.मात्र तीन शिक्षक ही उपस्थित थे.
प्रधानाध्यापक रमेश यादव ने बताया कि नामांकन में छात्राओं से अधिक राशि लिये जाने की जानकारी मुझे नहीं थी.तत्काल इस मामले की जांच की जायेगी और व्यवस्था को ठीक किया जायेगा.