


नवगछिया – इस्माइलपुर के छट्ठू सिंह टोला में सर्पदंश से एक की मौत हो जाने की सूचना है. मृतक मदन हरिज्म का 17 वर्षीय पुत्र गोपी कुमार है. जानकारी मिली है कि घर का काम करने के दौरान जलावन से निकले एक विषैले सांप ने गोपी को डंक मार दिया. घटना के तुरंत बाद उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि इस्माइलपुर पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
