


नवगछिया – इस्माईलपुर प्रखंड के मिलन चौक ग्राउंड पर आयोजित 20 -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच क्रिकेट क्लब छट्ठू सिंह टोला और टीसीसी तेतरी के बीच खेला गया. छट्ठू सिंह टोला की टीम के कप्तान श्रीनिवास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में 131 रनों का लक्ष्य रखा. तेतरी की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में 127 रन पर ही सिमट गयी. इस तरह से छट्ठू सिंह टोला की टीम ने 3 रन से मैच जीत लिया. इस्माईलपुर के जिला परिषद बिपिन कुमार मंडल जी के द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी दिया गया. मुखिया संजय मंडल, उपमुखिया प्रतिनिधि पिंटू, वार्ड सदस्य पंकज यादव ने मन ऑफ द मैच दिया. कॉमेंटेटर राहुल कुमार राज थे.
