


नवगछिया : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मोहन नगर से अपहृत नाबालिग लड़की को नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर से बरामद किया गया। मोहन नगर निवासी रीता मंडल ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण को लेकर मोहन नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि सोशल मीडिया के जरिये बहला-फुसलाकर उनकी पुत्री का अपहरण किया गया।

पुलिस अनुसंधान के बाद लड़की को नवगछिया में पकड़ा गया। छत्तीसगढ़ से सब-इंस्पेक्टर, महिला पुलिस और पीड़िता की मां नवगछिया थाना पहुंचीं। स्थानीय पुलिस के सहयोग से लड़की को तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में बरामद किया गया।
नाबालिग का मेडिकल परीक्षण अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में कराया गया। इसके बाद नवगछिया थाना पुलिस ने लड़की को छत्तीसगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया। मामले को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
