


नवगछिया। थानांर्तगत दिवा गश्ती के क्रम में स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी के पास एक महिला के साथ चैन छिनतई की सूचना पर गश्ती टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर ग्रामिणों के सहयोग से छिनी गई मंगलसूत्र के साथ दिग्विजय सिंह पिता हरिशंकर प्रसाद सिंह साकिन पकड़ा थाना नवगछिया को गिरफ्तार किया गया। वही छीनी हुई मंगलसूत्र बरामद किया गया। इस संबंध में वादिनी गुंजन कुमारी पति सत्यवान कुमार साकिन बलाहा थाना भवानीपुर के लिखित आवेदन के आधार पर नवगछिया थाना कांड संख्या 326/24 धारा-304 (2)/317 (2) बीएनएस दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई की जा रही है।

