- जब कलई खुली तो एक दूसरे को चाहने लगे जीजा साली, बात आगे बढ़ी और जीजा के साथ साली हो गये फरार
नारायणपुर – तस्वीर दिखाई गयी छोटी बहन की और शादी हुई बड़ी बहन से. मधेपुरा के ओराई निवासी संतोष शर्मा के अपहरण मामले अपराध का पहला पन्ना यहीं से खुलता है और फिर रिश्ते का कॉकटेल होना स्वभाविक हो जाता है. यही हुआ धर्मेंद्र उर्फ धारो शर्मा की शादी मार्च माह में नारायणपुर के पहाड़पुर गांव में हुई थी.
शादी के बाद चंद घटों में उसे पता चल गया था कि लड़की वालों ने जिस लड़की की तस्वीर उसे दी थी, उसकी दुल्हन वह लड़की तो है ही नहीं. धर्मेंद्र ने जब तस्वीर वाली लड़की का पता लगाना शुरू किया तो उसे आसानी से यह भी पता चल गया कि वह लड़की कोई और नहीं उसकी साली है. ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि धर्मेंद्र ने हर किसी से शिकायत किया लेकिन सबों ने उसे नजरअंदाज किया.
लड़की वालों ने कहा अब जो हो गया सो हो गया. शादी हो चुकी है अब क्या हो सकता है. धर्मेंद्र पहले अपने साली से मोबाइल के जरिये बात चीत शुरू करता है और दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं. फिर यह करीबी मोहब्बत में बदल जाती है और एक दिन दोनों गायब हो जाते हैं. अब इस मामले में संतोष का भी गायब हो जाना नाहक लगता है. संतोष दोस्ती की भेंट चढ़ गया.
वास्तव में संतोष और धर्मेंद्र दोनों अच्छे दोस्त थे. कहा जाता है कि संतोष धर्मेंद्र की शादी करवाने में सूत्रधार की भूमिका में था. यही कारण है कि जीजा साली के गायब होने के बाद जब वह अपने संबंधी के यहां आया तो उसे अगवा कर लिया गया और उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. आशंका है कि उसकी हत्या कर दी गयी है.