


नवगछिया – इस्माइलपुर थाना पुलिस ने छोटी परबत्ता गांव के पास सड़क पर वाहन जांच अभियान चला कर 7.50 लीटर विदेशी शराब के साथ मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज निवासी युवक अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि अमित कुमार एक टीभीएस मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी कर रहा था. वह भागलपुर की ओर से शराब लेकर मधेपुरा की ओर जा रहा था, लेकिन इस्माइलपुर थाने की पुलिस ने छोटी परबत्ता गांव के पास ही वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में उसे धर दबोचा. मामले की प्राथमिकी इस्माइलपुर थाने में दर्ज कर ली गई है जबकि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
