


छोटी परबत्ता गांव से इस्माइलपुर पुलिस ने न्यायालय के चार फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार वारंटियों छोटी परबत्ता सुभाष मंडल, रामचंद्र मंडल, बालचरण मंडल, वको मंडल है. जानकारी मिली है कि नफरत की आग भाग न्यायालय के जीआर नंबर 457 वर्ष 2015 के मामले में चारों फरारी थे. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
