बिहपुर – बिहपुर प्रखंड अंतर्गत बापू उच्च विद्यालय दयालपुर की सातवीं कक्षा की एक छात्रा को सोमवार दिन के करीब 11 बजे विद्यालय से घर लौटने के क्रम में किसी जहरीले सर्प ने डँस लिया. घरवालों के द्वारा गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में भर्ती कराया गया है। जहां उस बच्ची का इलाज चल रहा है.मिली जानकारी के अनुसार झंडापुर नवटोलिया गांव निवासी निवास यादव की पुत्री मुस्कान कुमारी उर्फ ऋचा 12 वर्ष को विद्यालय से घर लौटने के क्रम में रास्ते मे आम लीची बगीचा के समीप किसी विषैले सर्प ने दाएं पैर के घुटना के पास डँस लिया. घटना के वक्त मुस्कान विद्यालय से अकेली पैदल घर जा रही थी.
सर्पदंश से जख्मी बच्ची रोते हुए किसी तरह भागकर घर पहुंची औऱ घरवालों को जानकारी दी. जिसके बाद आनन फानन में घरवाले उसे बिहपुर सीएचसी लेकर गए. जहां डॉक्टर ने अविलंब इलाज शुरू किया जिससे बच्ची की जान बची. डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है. मुस्कान के पिता निवास यादव राजमिस्त्री का काम करते हैं. मुस्कान उर्फ़ ऋचा दो भाई व तीन बहन में बड़ी है.बिहपुर सीएचसी प्रभारी मुरारी पोद्दार ने कहा की किसी को सांप के काटने के बाद सूझबूझ से काम लेना चाहिए. झाड़फूंक व अंधविश्वास में लोगो की जान चली जाती है. झाड़फूंक करने के बजाय मरीज को सीधा सरकारी अस्पताल लेकर पहुंच जाना है. जिससे सही समय पर मरीज का सही तरह से उपचार हो सके.