


नवगछिया: नवगछिया के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बीपी सिंह ने पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने जानने वालों के बीच पर्चे बांटे हैं। पर्चे में डॉ. सिंह ने लिखा है कि वे पिछले 40 वर्षों से आमजन के साथ-साथ गरीब समुदाय की चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहे हैं, लेकिन नवगछिया के पुलिस अधीक्षक ने उन्हें धमकी दी और अपमानित किया।

डॉ. बीपी सिंह का कहना है कि उन्हें इस घटना के संबंध में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और स्थानीय विधायक से भी शिकायत की है। इसके साथ ही, उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि मारवाड़ी विवाह भवन के परिसर में उनके कंपाउडर के सामने कुछ अपराधियों ने गोली चलाई थी, जो एक गंभीर सुरक्षा मामला था।
वहीं, नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि तीन दिन पहले डॉ. बीपी सिंह ने उनसे मिलने का समय मांगा था और उनका दावा था कि उनके कंपाउडर का अपहरण कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस की जांच में इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया। एसपी ने बताया कि डॉ. सिंह को नवगछिया थाना में जाकर शिकायत दर्ज करने के लिए कहा गया था और थानाध्यक्ष को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया था। पुलिस जांच में अपहरण का कोई प्रमाण नहीं मिला, और डॉ. सिंह द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार हैं।

