भागलपुर।साइकिल यात्रा कर सेहतमंद रहने का संदेश देते नजर आए शहर के डॉक्टर शुक्रवार की सुबह भागलपुर मेडिकल कॉलेज परिसर से आर एस एस डी आई बिहार चैप्टर की टीम साइकिल यात्रा कर मधुमेह से बचाव को लेकर लोगों को संदेश दिया इस दौरान मेडिकल कॉलेज से साइकिल यात्रा निकाली गई जो तिलकामांझी चौक सैंडिस कंपाउंड कचहरी चौक मनाली चौक होते हुए पुणह मेडिकल कॉलेज वापस आई ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री ने कहा कि रैली में डॉक्टरों के अलावा आस्था साइकिल ग्रुप के लोगों के अलावा कई संगठनों के लोग शामिल हुए इस दौरान डॉ डीपी सिंह डॉ हेमशंकर शर्मा सहित कई डॉक्टर्स शामिल थे
चिकित्सकों ने साइकिल यात्रा निकालकर सेहतमंद रहने का दिया संदेश ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्ट बिहार भागलपुर March 31, 2023Tags: Chikitsakon ne