तेज धूप के बीच गर्म हवा चलने से झुलसा देने वाली गर्मी से लोग हो रहे हलकान व परेशान
भागलपुर, जिले में पिछले एक सप्ताह से प्रचंड गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ रहा है तेज धूप और भीषण गर्मी और उमस से शहर का पारा 40 डिग्री से पार कर 42 से 43 डिग्री सेल्सियस चला गया है वही हिट वेट के कारण आम लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो चुका है सुबह से ही तेज धूप बदन में चुभने लगती है दोपहर होते-होते चिलचिलाती धूप असहनी हो जाती है.
तेज गति से चलने वाले लू के गर्म थपेड़ों से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है गर्मी का प्रकोप देखकर लोग बाहर निकलने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाते तेज धूप के बीच गर्म हवा चलने से झुलसा देने वाली गर्मी परेशानी का सबब बनी हुई है गर्मी बढ़ने के साथ दोपहर के वक्त बाहर निकलने को मजबूर कामकाजी लोगों छात्रों और खुले में रहने वाले लोगों के लिए दिक्कतें काफी बढ़ गई है वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 11 जून तक भागलपुर सहित बिहार के कई जिलों में हीटवेव का असर रहेगा शहर का तापमान अधिकतम 42 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री चल रहा है जिससे लू लगने का खतरा बना रहता है।