


बिहपुर। झंडापुर ओपी क्षेत्र के सोना ईंट भट्टा पर शुक्रवार की सुबह पांच बजे काम करने के दौरान ईंट का दीवाल मजदूर पर गिर गया। जिस कारण चार मजदूर घायल हो गये। भट्टा मालिक झूलन कुंवर द्वारा सभी मजूदर को इलाज के लिये मायागंज अस्पताल ले जाया गया। इस बाबत झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार बताया की मामले की जांच की जा रही है।
