नवगछिया – बिहार के बदलते राजनीतिक समीकरण पर नवगछिया जदयू के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. रवि कुमार ने कहा कि जिस पार्टी की सहयोगी भाजपा हो उसे विपक्ष की जरूरत नहीं है. भाजपा जिस क्षेत्रीय पार्टी से गठबंधन करती है उसी पार्टी को नुकसान पहुंचाती है. देश की अधिकांश क्षेत्रीय पार्टियों को भाजपा ने नुकसान पहुंचाया और उन सभी पार्टियों ने भाजपा का साथ छोड़ दिया. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चिराग के द्वारा षड्यंत्र कर नीतीश कुमार को नुकसान पहुंचाया.
भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जदयू की जगह लोजपा उम्मीदवार की मदद की थी. जदयू 45 से अधिक सीटों पर काफी कम अंतर से हारा जहां लोजपा के वैैसे उम्मीदवार को 20 हजार से भी अधिक मत मिले जिसकी क्षमता 5 हजार मत लाने की भी नहीं थी. चुनाव परिणाम के बाद नीतीश कुमार स्वयं मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहते थे लेकिन भाजपा के आग्रह पर वह मुख्यमंत्री बने. नीतीश कुमार ने गठबंधन धर्म का पालन किया किंतु बिहार भाजपा के नेताओं ने कई बार नीतीश कुमार को अपमानित किया.
नीतीश कुमार ने गठबंधन धर्म का पालन करते हुए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को समर्थन किया किंतु भाजपा हमारी पार्टी को तोड़ने का षड्यंत्र रचती रही. जदयू के कई विधायकों को भाजपा की ओर से खरीदने का प्रयास किया गया किंतु हमें अपने विधायकों पर गर्व है जिन्होंने नीतीश कुमार के प्रति वफादारी दिखाई और भाजपा के कुकृत्य को उजागर किया. जब सरकार और पार्टी ही नहीं बचेगी तो जदयू गठबंधन धर्म निभा कर करेगी क्या? वहीं जदयू के युवा नेता प्रिंस पटेल ने कहा कि बिहार चाणक्य की धरती है. नीतीश कुमार के खिलाफ बिहार में कोई शिंदे पैदा नहीं हो सकता है. जदयू ने समय रहते षडयंत्रकारियों की पहचान कर ली है. ऐसी परिस्थित में गठबंधन धर्म का पालन कोई पार्टी नहीं कर सकती है.