


बिहपुर। मंगलवार की रात हरिओ प्लांट में चोरी कर रहे एक चोर को सिक्यूरटी ऑफिसर व गनमैन ने रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके बाद चोर को झंडापुर पुलिस को सौंप दिया गया। झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया गिरफ्तार चोर सिंटू कुमार साकिन हरिओ है।जिसके पास से चोरी किया गया लोहा बरामद हुआ है।