करीब दो से ढाई लाख रुपये की चोरी होने का अनुमान
नवगछिया: भवानीपुर थाना क्षेत्र के सिद्धपीठ भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में बुधवार रात करीब 01 बजे एक चोर ने मंदिर की दो दानपेटियों का लाॅकर तोड़कर नगदी चोरी कर ली। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह उस समय मिली, जब मंदिर के पुजारी अग्निदेव गोस्वामी उर्फ छोटू पंडित और अन्य ग्रामीण मंदिर की सफाई करने पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर का पश्चिम गेट का ताला टूटा हुआ था और दोनों दानपेटियों के लाॅकरों को तोड़कर नगदी गायब थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार चोर ने मंदिर के पश्चिम गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया था और फिर दोनों दानपेटियों का लाॅकर तोड़कर करीब ढाई लाख रुपये की नगदी चुराई। घटना के बाद मंदिर परिसर में ग्रामीणों और स्थानीय निवासियों का जमावड़ा लग गया। चोर के द्वारा किए गए इस कृत्य से मंदिर समिति के सदस्य और आसपास के लोग गुस्से में हैं।
मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष हिमांशु मोहन मिश्र उर्फ दीपक मिश्र ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर नगरपारा निवासी प्रीतम ठाकुर पर चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना को लेकर मंदिर समिति और ग्रामीणों में भारी रोष है और प्रशासन से मांग की है कि चोरी की गई राशि जल्द से जल्द बरामद की जाए और चोर को गिरफ्तार किया जाए।
घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना अध्यक्ष महेश कुमार दल-बल के साथ मंदिर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें चोर की पहचान हो गई। महेश कुमार ने बताया कि चोर की पहचान के बाद उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना ने क्षेत्रीय जनता के बीच सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, और स्थानीय लोग चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द चोर को पकड़े और चोरी की राशि को वापस मंदिर को सौंपे।