


परिजनों ने रेल पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
भागलपुर: सबौर स्टेशन पर रविवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां 21 वर्षीय छात्रा काजल की प्लेटफॉर्म पर तड़प-तड़पकर मौत हो गई। काजल खगड़िया जिले की रहने वाली थी और बैंकिंग की तैयारी कर रही थी। वह अपने परिवार के साथ असम के कामाख्या मंदिर से पूजा कर गया-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से लौट रही थी।

घटना तब हुई जब ट्रेन सबौर स्टेशन पर रुकी थी। इसी दौरान एक चोर काजल का बैग लेकर चलती ट्रेन से कूद गया। बैग में मोबाइल और जरूरी कागजात थे। जैसे ही चोर भागा, काजल ने बिना देर किए उसका पीछा किया। लेकिन तभी चोर के एक साथी ने पीछे से काजल को धक्का दे दिया। वह सीधे प्लेटफॉर्म पर गिर गई और बुरी तरह घायल हो गई।
घायल हालत में छात्रा प्लेटफॉर्म पर करीब एक घंटे तक पड़ी रही। परिजन मदद के लिए चिल्लाते रहे, हाथ जोड़ते रहे, लेकिन न एंबुलेंस आई और न ही रेल पुलिस (RPF) ने किसी तरह की तत्परता दिखाई।

छात्रा की बहन ने बताया कि उसने आरपीएफ से गिड़गिड़ाकर मदद मांगी, प्राइवेट अस्पताल तक ले जाने की गुहार लगाई, लेकिन सिर्फ यह सुनने को मिला – “एंबुलेंस आ रही है।”
काजल के पिता सुनील कुमार ने कहा, “बेटी को तड़पते हुए मरते देखना सबसे बड़ा दर्द है। अगर समय पर इलाज मिला होता, तो उसकी जान बच सकती थी। RPF की लापरवाही ने मेरी बेटी की जान ले ली।”
परिजनों ने इस मामले में रेल प्रशासन और RPF पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया और यात्रियों में भी आक्रोश देखा गया।
