


चोरहर में भव्य कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाएं
खरीक प्रतिनिधि माघी काली के अवसर पर खरीक प्रखंड के चोरहर में शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें 251 कन्याओं ने अपने सर पर कलश धारित कर आध्यात्मिक श्रद्धा और भक्ति भाव से पूरे चोरहर पंचायत का परिभ्रमण किया और उसके बाद कलश को सुरक्षित मंदिर परिसर में रखा गया. इस अवसर पर पंचायत के युवाओं महिलाओं में गजब का उत्साह देखा गया. कलश शोभायात्रा में मुखिया मंजू देवी कंचन गोस्वामी मनीषा देवी शाखों देवी प्रीति देवी वंशीधर मंडल शांतनु गोस्वामी मदन सिंह अशोक सिंह भीखो सिंह वैद्यनाथ शाह दयालु शालिग्राम मालाकार समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.
