

नवगछिया के खरीक चोरहर में कोसी नदी का भीषण कटाव शुरू हो गया है. कटाव की रफ्तार तेज होने से चोरहर पुल के समीप संपर्क पथ के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा हैं. घनी आबादी के समीप लगातार कटाव होने से स्थानीय लोगों के घर पर कटाव का खतरा मंडराने से लोगों में दहशत है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर कटाव को अविलंब नियंत्रित नहीं किया गया, तो करोड़ों की लागत से तैयार पुल का संपर्क पथ ध्वस्त हो जायेगा, जिससे कोसी पार भवनपुरा मैरचा, रतनपुरा समेत अधाउ के अस्तित्व पर संकट है. खरीक सीओ निशांत कुमार ने बताया कि स्थल का मुआयना कर जल्द से जल्द कटाव निरोधी कार्य शुरू कराया जायेगा.
