नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया तुलसीपुर चौक पर स्थित एक ज्वेलरी दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का भेंडिलेटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस दौरान चोरों ने दुकान में रखे लाखों की ज्वेलरी की चोरी की है. चोरी की घटना के संदर्भ में दुकान के मालिक खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी रोशन कुमार पिता कित्यानंद पोद्दार ने परबत्ता थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दिए आवेदन में रोशन कुमार ने बताया है कि गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने जब मेरी दुकान का दरवाजे के सामने वाला भेंडिलेटर टूटा हुआ देखा तो इसकी सूचना मुझे दी. जानकारी मिलने पर सुबह 7:00 बजे मैं दुकान पर पहुंचा तो देखा कि मेरे दुकान के गेट के ऊपर वाला वेंटिलेटर टूटा हुआ था. इसके बाद मकान मालिक उमेश यादव एवं जमुनिया पंचायत के मुखिया शहीद बैठा के सामने मैंने दुकान का शटर खोला.
दुकान का शटर खोलने के बाद देखा कि दुकान का सामान तितर-बितर बिखरा हुआ था. उन्होंने बताया कि दुकान से में रखा 10 जोरा पायल, 25 जोड़ा बिछिया, सात जोरा मठिया, 10 पीस अंगूठी, 10 पीस हनुमान जी एवं दुर्गा जी का लॉकेट, कच्चा चांदी का तार लगभग 1 किलो, चेन 10 पीस सोना का बेसर 10 पीस सहित अन्य सामान की चोरी हुई है. ज्वेलरी दुकान में चोरी होने की सूचना मिलने पर परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा छानबीन शुरू कर दी गई.