


नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना क्षेत्र से एक चोरी की घटना का खुलासा हुआ है, जहां पुलिस ने चोरी गए पंपिंग सेट के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित कंचनपुर कदवा का निवासी निशु कुमार है।
8 फरवरी को कंचनपुर कदवा के अखिलेश मिस्त्री ने थाना में आवेदन दिया कि रात के समय निशु कुमार ने उनके बासा में रखे पंपिंग सेट को चोरी कर लिया। इस आधार पर कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी किए गए पंपिंग सेट के साथ उसे बरामद किया।

