नवगछिया के खरीक प्रखंड के इशोपुर सुराहा में दुकान में चोरी का आरोप लगा कर नाबालिग महादलित लड़के को बंधक बना कर पीट दिया. घायल नाबालिग लड़का इशोपुर सुराहा के नीतीश दास का पुत्र कन्हैया कुमार है. घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया परिजनों ने पहुंचाया. पीड़ित के पिता नीतीश दास ने बताया कि मैं टेंपो चलाता हूं. दो दिन पूर्व शुक्रवार की शाम को टेंपो रिजर्व कर देवघर गया था. शुक्रवार की रात आठ बजे मेरा पुत्र राजा सिंट की दुकान का टटिया फाड़ कर उसमें घुस गया था. दुकान में राजा सिंह की मां थी. मेरा पुत्र दुकान से कुछ ले नहीं पाया था. मेरा पुत्र वहां से भाग कर घर आ गया. शनिवार को मेरे पुत्र को राजा सिंह व उसके भाई ने बंधक बना लिया. मेरे पुत्र पर चटनी व बिस्कुट चोरी करने का आरोप लगा कर उसके दोनो हाथ पिछे कर घूटें से बांध कर पीटा है. मैंने फोन कर छोड़ने को कहा, तो जाति सूचक गाली गलौज किया.
24 घंटा मेरे पुत्र को बंधक बना कर रखा व मारपीट की. मेरे पुत्र के गुप्त अंगो, पीठ, घुटने पर चोट के निशान है. रविवार को मैं पुत्र को छुड़ाने गया, तो मुझे व मेरी पत्नी से मारपीट की. ग्रामीणों के कहने पर 24 घंटे के पश्चात मेरे पुत्र को छोड़ा. मैने अपने पुत्र को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया. इसकी शिकायत करने के लिए नवगछिया एसएसी/ एसटी थाना गया, तो वहां दो घंटा बैठा रहा. थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन लिखकर दो, लेकिन मुझे आवेदन लिखना नहीं आता है. रविवार होने से कोर्ट में वकील भी नहीं थे. नवगछिया एससी/एसटी थानाध्यक्ष महेश लाल ने बताया कि इशोपुर सुरहा में नाबालिग लड़के के साथ चोरी के आरोप लगा कर मारपीट की गयी थी, इसकी जानकारी है. पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. इस तरह की बात है, तो आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.