


नवगछिया। गुरुवार को वादी भवानीपुर निवासी विक्की कुमार पिता अभय यादव द्वारा भवानीपुर थाना में लिखित आवेदन दिया गया कि 22 अक्टूबर रात्रि भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा निवासी मो सवीर पिता ननकु बैठा, मो अजीम बैठा पिता उमेश बैठा एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर इनके घर में घुसकर पानी का मोटर चोरी कर ली गई है। इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख्या-165/24 धारा- 331 (4)/305/112 बीएनएस दर्ज किया गया। भवानीपुर थाना पुलिस ने मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही घंटों के अंदर घटना में संलिप्त अभियुक्त बलाहा निवासी मो साबिर पिता ननकू बैठा, मो अजीम बैठा पिता युनुश बैठा को चोरी गई सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

