भागलपुर। तातारपुर थाना क्षेत्र में एक बिस्किट व्यवसायी द्वारा नाबालिग पर चोरी का आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। पिटाई के कारण नाबालिग मौके पर बेहोश हो गया, जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिटाई का आरोप
पीड़ित परिजनों के अनुसार, बच्चे दुकान के पास खेल रहे थे। इसी दौरान व्यवसायी ने बच्चों को पकड़ लिया और चोरी का आरोप लगाकर पहले ठंडा पानी डाला और फिर बेल्ट व रॉड से बुरी तरह पीटा। घटना में मोहल्ले के विक्की, सैफ, और साकिब का नाम पिटाई में शामिल होने का आरोप है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही तातारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। नाबालिग के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इलाके में आक्रोश
घटना के बाद मोहल्ले में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने व्यवसायी के इस अमानवीय कृत्य की निंदा की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।