


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर चौक पर नारायणपुर निवासी मिठाई दुकानदार नवीन साह,गुड्डू साह के दुकान में शनिवार की रात्रि ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया. चौक पर लगातार चोरी की चौथी घटना है घटना को लेकर व्यवसाई दहशत में हैं प्रशासन से उचक्के चोर से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
