


नवगछिया : आरपीएफ पुलिस ने चोरी करने के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित कटिहार जिला के हाजीपुर सड़क टोला निवासी मु. कादिर है. आरोपित नो जून को सेमापुर व कटिहार स्टेशन के बीच फिस प्लेट की चोरी कर रहा था. गैटमैन के हल्ला करने पर आरोपित फिस प्लेट छोड़कर फरार हो गया. इस संबंध आरपीएफ थाना नवगछिया में प्राथमिकी दर्ज. आरपीएफ पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

