

नवगछिया : अरमान बर्तन भंडार में मिक्सी चोरी करते युवक को दुकानदार ने रंगेहाथ पकड़ा. दुकानदार ने युवक से मारपीट भी की. कुछ दुकानदारों ने बीच बचाव किया, तो युवक को छोड़ दिया. अरमान बर्तन भंडार के संचालक ने बताया कि पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है. युवक तेतरी का बताया जा रहा है.
