नवगछिया पुलिस ने छापेमारी कर चोरी किए गए 800 बोरी सीमेंट को बरामद करते हुए घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में लोदीपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी जितेंद्र शर्मा, निरंजन कुमार उर्फ निमित एवं चोरी का सीमेंट खरीदने वाले दुकानदार भवानीपुर निवासी सुनील कुमार गुप्ता शामिल है।
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि 15 मई को ढोलबज्जा थाना में दानापुर थाना के कौन्ध भगवानपुर निवासी रोहित प्रसाद ने ढोलबज्जा थाना में आवेदन दिया था कि बी आर 11 सी 7654 जिसके ट्रक मालिक रंगरा ओपी के साधोपुर ट्रक मालिक चंदन कुमार, चालक जितेंद्र शर्मा चंदन कुमार लोदीपुर निवासी निरंजन दास द्वारा ट्रक पर लोड 800 बोरा सीमेंट जो किशनगंज में व्यापारी को देना था। 8 मई को ट्रक पर लोड कराया गया।
उक्त सीमेंट किशनगंज व्यापारी के पास ना पहुंचकर रास्ते में ही उक्त अभियुक्तों द्वारा सीमेंट को सुनील कुमार गुप्ता साकिन भवानीपुर बेच दिया गया है। इस संदर्भ में ढोलबज्जा थाना में कांड जो दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा छानबीन शुरू की गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा इसको लेकर सुनील कुमार गुप्ता के नवगछिया बस स्टैंड खादी भंडार के पास स्थित गोदाम में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान वहां से 762 वोडा चोरी का सीमेंट बरामद किया गया। इसके साथ ही 38 बोरा सीमेंट लोदीपुर से बरामद किया गया।पुलिस द्वारा उक्त ट्रक को भी जब्त किया गया। एसपी ने कहा कि सबसे पहले ट्रक को ही बरामद किया गया इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया जबकि खलासी को गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की गई और सुनील गुप्ता के गोदाम पर छापेमारी की गई जहां पर चोरी का सीमेंट बरामद किया गया। एसपी ने कहा कि चोरी हुए 800 बोरा सीमेंट को बरामद कर लिया गया एवं तीन अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही हैं।