


नारायणपुर : मधुरापुर बाजार क़े पान दुकान में शनिवार की रात्रि चोरी होने पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने संज्ञान लिया है। इंटरनेट मीडिया के द्वारा प्रसारित खबर के आधार पर उन्होंने नवगछिया एचडीपीओ दिलीप, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर और भवानीपुर के ओपीध्यक्ष को मामले का उद्भेदन करने और रिकवरी का निर्देश दिया है।
