


नवगछिया : चोरी के माेबाइल के साथ आरोपित को जीआरपी पुलिस ने सेमापुर से गिरफ्तार किया. आरोपित कटिहार जिला के बरारी थाना के छोटी भैसदियारा निवासी सुधीर कुमार है. आरोपित के विरूद्ध नवगछिया जीआरपी थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

