

नवगछिया : चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित मधेपुरा जिला के महुआ दीघरा निवासी ललित यादव, सर्हसा जिला के तबेला निवासी ज्योतिष कुमार है. दोनो आरोपित को जाह्वी चौक टीओपी के पास गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया गया. टीओपी प्रभारी के बयान पर इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी इस्माइलपुर थाना में दर्ज की जायेगी.
