


बिहपुर के झंडापुर पुलिस ने चोरी के तीन आरोपित को गिरफ्तार किया. इस संबंध में बताया कि औलियाबाद के महेश प्रसाद साह के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि 08 नवंबर को रात्रि दो बजे कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा इनके साड़ी के दुकान में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया. इस संबंध में झंडापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. झंडापुर थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज का जांच किया. घटना में संलिप्त आरोपित औलियाबाद के मिथुन कुमार, जंगल कुमार, अभिजीत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

