नवगछिया : चोरी के समान के साथ नवगछिया थाना की पुलिस ने तीन आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित मश्जिदरोड नवगछिया निवासी आशुतोष कुमार, गोपालपुर थाना के लत्तीपाकर निवासी सूरज कुमार एवं एक नवालिग लड़का को गिरफ्तार किया. 12 दिसंबर को तीन बजे रात्रि में पुलिस हड़िया पट्टी में भ्रमणशली थे तो देखा कि तीन लड़का अपने माथा व कंधा पर बोरा लेकर तेजी से जा रहा था. जिसे देखने से संदिग्ध लग रहा था.
उक्त तीनों लड़कों को रोक कर पूछा तो बताया कि हम लोग दिल्ली से आ रहे हैं. टिकट मांगने पर टिकट नहीं दिखाया. शंका होने पर सख्ती से पूछताछ किया तो बताया कि यह चोरी का समान हैं . हम लोग स्टेशन रोड के विक्की हार्डवेयर दुकान में घुसकर चोरी किया है. पुलिस ने पेंट, नल, व अन्य समान को बरामद किया. पुअनि अरूण कुमार पासवान के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने दोनो आरोपित को जेल भेज दिया गया. नवालिग बालक को बाल सुधार गृह भेज जायेगा.