


नवगछिया। नवगछिया पुलिस नें वाहन चेकिंग के क्रम में चोरी की मोटरसाइकिल खरीदकर बेचने व उपयोग करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरप्तार किया। पुलिस ने मो साजन पिता मो अलीम सा जमालदीपुर थाना खरीक को एक ग्लैमर गाड़ी के साथ पकड़ा वहीं उसकी निशानदेही पर उसके द्वारा बेची गई चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को बिलाश मंडल पे० स्व सूर्यनारायण मंडल घर फरीदपुर थाना खरीक के घर से सहायक अवर निरीक्षक अनमोल राम ने बरामद कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनो को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

