नवगछिया : झंडापुर थाना को सूचना मिली कि ग्राम अंडापुर स्थित रेलवे फाटक के पास कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की योजना बना रहे हैं।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे फाटक के पास पहुंचकर तीनों चोरों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम राजा कुमार पेठ मनोज महतो, राजा कुमार पे०-जवाहर महतो, और गुलशन कुमार पे०-दयानंद महतो बताया। सभी आरोपी विक्रमपुर, वार्ड नं. 03, थाना बिहपुर, जिला भागलपुर के निवासी हैं।
जब पुलिस ने मोटरसाइकिलों के वैध कागजात की मांग की, तो आरोपी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। राजा कुमार पे० मनोज महतो ने बताया कि ये मोटरसाइकिल नवगछिया बाजार से चोरी की गई थीं, जिन्हें वे बेचने वाले थे। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले एक रजिस्ट्री ऑफिस के पास से एक अपाची मोटरसाइकिल चोरी की थी, जिसे उन्होंने मधेपुरा जिले के आलमनगर में 10,000 रुपये में बेचा था।
राजा कुमार के निशानदेही पर चोरी की एक अन्य मोटरसाइकिल (चेचिस नं. MD634KE4XG2C98334) भी मधेपुरा जिले से बरामद की गई।
झंडापुर थाना कांड सं0-90/24 और नवगछिया थाना कांड सं0-281/24 में मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में मामला दर्ज है। इस मामले में झंडापुर थाना कांड सं0-91/24 दिनांक-22.10.24 धारा-303(2)/317(2)/317(4)/317(5) BNS के तहत तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी में
- राजा कुमार पे० मनोज महतो
- राजा कुमार पे०-जवाहर महतो
- गुलशन कुमार पे०-दयानंद महतो
बरामदगी:
- चोरी की मोटरसाइकिल – 02
- मोबाइल – 01