


नवगछिया | नवगछिया बाजार के बिहारी धर्मशाला विवो शोरूम के पास खड़ी बजाज पल्सर गाड़ी की चोरी बीते 24 फरवरी को कर ली गई थी। जिसकी बरामदगी हो चुकी है। इस बाबत गाड़ी के मालिक अजीत कुमार पिता शंभू चौधरी ग्राम सिंघिया मकनपुर गोपालपुर थाना क्षेत्र के निवासी ने एक लिखित आवेदन नवगछिया आदर्श थाने में दिया था। चोरी की गई मोटरसाईकिल शनिवार 25 फरवरी को राजेंद्र कॉलोनी के पास बांध पर अज्ञात अवस्था में बरामद की गई है।
