


नारायणपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार से शनिवार की रात चोरी मामले में सुमन कुमार व सत्यम कुमार को भवानीपुर पुलिस के एसआई राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया. पुलिस बताती है के मधुरापुर किराना व्यवसायी के गोदाम से पन्द्रह लीटर तेल बीस डब्बा सहित अन्य सामान चोरी हुआ था. व्यवसायी ने अज्ञात के विरूद्ध आवेदन दिया था. पूछताछ के लिए अन्य लोगों को लाया गया जिसमें संलिप्ता नहीं पाने पर छोड़ दिया गया. गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.
